जिले के 10 हॉट स्पॉट हुए कोरोना मुक्‍त, यहां देखें ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन की पूरी लिस्‍ट



नोएडा,  Corona in Noida: कोरोना वायरस से मुकाबले में जिला आए दिन इतिहास रच रहा है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों में पुलिस 24 घंटे सख्ती बरतकर लॉकडाउन का पालन करा रही है। इसका सकारात्मक परिणाम दिख रहा है। वायरस के संक्रमण को थामने के लिए जिन 40 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट बनाया गया था। इसमें से 10 क्षेत्रों को 28 दिन में नया मरीज न मिलने पर ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है। वहीं, 14 दिन तक मरीज न मिलने के कारण 13 क्षेत्रों को ऑरेंज जोन में रखा गया है। हालांकि 17 क्षेत्र रेड जोन में शुमार हैं।

तेजी से रिकवर हो रहे हैं मरीज

डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में कोरोना मरीज तेजी से रिकवर हो रहा है। जिले में उन 40 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट बनाया गया था, जहां मरीज मिले। इन क्षेत्रों को सील कर पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया था। लोगों को घरों पर ही आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई। अनावश्यक किसी को घर से नहीं निकलने दिया गया। प्रशासन और पुलिस की मेहनत के फलस्वरूप आज सभी 40 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में से दस ग्रीन जोन में शामिल हो चुके हैं। इन क्षेत्रों में सील के 28 दिनों के अंतराल में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। इसके अलावा 13 क्षेत्र ऑरेंज जोन में शामिल हैं। यहां सील के 14 दिनों तक कोई नया मरीज नहीं मिला, जबकि 17 क्षेत्र अब भी रेड जोन में शुमार हैं।

ग्रीन जोन में पहुंचे ये हॉट स्पॉट

सेक्टर-78 हाईड पार्क, सेक्टर-100 लॉटस स्पेशिया, अल्फा वन ग्रेटर नोएडा, चौड़ा सेक्टर-22, एटीएस डॉल्सी ग्रेनो, ऐस गोल्फ सेक्टर-150, सेक्टर-44, विश्नौली गांव, जेपी विशटाउन, सेक्टर-128, ओमीक्रॉन-3 ग्रेनो

ऑरेंज जोन में पहुंचे ये हॉट स्पॉट

ग्रेनो सेक्टर-2 निराला ग्रीनशायर सोसायटी, महक रेजिडेंसी अच्छेजा, घोड़ी बछेड़ा, पाल्म ऑल्मपिया गौर सिटी-2, सेक्टर-37, सेक्टर-137 लॉजिक्स ब्लॉस्म व पारस टियारा, ग्रांड ओमेक्स सेक्टर-93बी, डिजाइनर पार्क सेक्टर-62, सेक्टर-27 और सेक्टर-28, सिल्वर सिटी पाई-2 ग्रेनो, फॉरङ्क्षटथ एवेन्यू गौर सिटी, शताब्दी रेल विहार सेक्टर-62, इटा-1 ग्रेटर नोएडा

रेड जोन में शुमार ये हॉट स्पॉट

सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74, सेक्टर-50, गामा-1, एल्डिगो उटोपिया सेक्टर-3ए, कुलेसरा गांव, सेक्टर-20, सेक्टर-15ए, एच्छर गांव, चैरी काउंटी ग्रेटर नोएडा, केंद्रीय विद्यालय सेक्टर-82, सेक्टर-55, सेक्टर-76 स्काइटेक मेट्रॉट, सेक्टर-34, सेक्टर-1, सेक्टर-5 और 8 जेजे कॉलोनी, सेक्टर-45, सेक्टर-80


Courtesyhttps://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-ncr-gautam-budh-nagar-coronavirus-hotspot-red-zone-list-see-complete-list-of-red-orange-and-green-zone-of-noida-20221954.html

Post a Comment

0 Comments