नोएडा में अब 21 दिन की ही होगी सीलिंग, 16 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर, देखिए लिस्ट



उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या जहां कम हुई वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कंटेनमेंट जोन से जुड़े मानकों में भी ढील दे दी है। इससे अब जिस इलाके में संक्रमित मरीज मिलेगा तो उस इलाके अब सिर्फ 21 दिन के लिए सील किया जाएगा। गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने सारे कंटेनमेंट जोन का नए सिरे से निर्धारण कर दिया है। इसके अलावा 16 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गुरुवार देर रात नए कंटेनमेंट जोन की सूची जारी करके कहा, 'केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों के अनुसार, किसी इलाके में संक्रमित पाए गए संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के 28 दिन बाद तक उस इलाके में सीलिंग और कंटेनमेंट एक्टिविटी लागू रहती थी और अभी तक हम यही नियम लागू करते थे, लेकिन अब राज्य सरकार से विचार-विमर्श करने के बाद कंटेनमेंट जोन के नए मानक तय किए गए हैं।'

डीएम ने आगे बताया, 'इसके तहत हमने कई आवासीय क्षेत्रों को कंटेटमेंट से बाहर निकाल दिया है। वहीं, अब अंतिम संक्रमित मरीज की सैंपलिंग डेट के 21 दिन बाद उसके आवासीय क्षेत्र में सीलिंग लागू रहेगी।' डीएम ने कहा कि जन इलाकों को सील किया गया है या भविष्य में किया जाएगा उन पर स्वास्थ्य विभाग अगले 28 दिनों तक निगरानी रखेगा।

स्वास्थ्य विभाग को अगर लगता है कि निवासी द्वारा नियमों या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो उस इलाके को फिर से सील किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जिले के निवासियों से अपील की है कि अगर इस संबंध में किसी व्यक्ति को कोई सुझाव या सवाल पूछना है तो वह मेल आईडी पर भेज सकता है।



अब ये इलाके हैं कंटेनटमेंट जोन में

श्रेणी-1 के कंटेनमेंट जोन (400 मीटर क्षेत्र सील) जलवायु विहार, दादूपुर, तिलपता, चिपयाना, सलारपुर, छपरौली सेक्टर-168, एनसीआर सिटी विलेज गिरधरपुर, चाई-2, याकूबपुर सेक्टर-83, मलकपुर, सेक्टर-48, पा‌र्श्वनाथ प्रस्टीज सेक्टर-93ए, सेक्टर-48, पा‌र्श्वनाथ प्रस्टीज सेक्टर-93ए

श्रेणी-2 के कंटेनमेंट जोन (एक किमी क्षेत्र सील)- सेक्टर-8, सेक्टर-5, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-15, सेक्टर-19, चौड़ा सेक्टर-22, सेक्टर-30, निठारी, सेक्टर-45, सदरपुर, खजूर कॉलोनी, सेक्टर-55, ममूरा, स्काईटेक मेट्रोट, ऐस गोल्फशायर, बिसरख, नट मढैया, पाई-1 एडवोकेट कॉलोनी, जोनचाना

Post a Comment

0 Comments