गौतमबुद्ध नगर में तीन नए मामलों के साथ कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 137 हुई

Noida Sector-8 JJ Colony, Sector-122 record new COVID-19 cases ...

नोएडा, 29 अप्रैल (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए जिससे जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या 137 हो गई है। 81 मरीज अब तक यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला सर्विलांस अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस के 91 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 88 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के दो मरीजों को ठीक होने के बाद आज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल से छुट्टी दी मिल गई। अधिकारी ने बताया कि आज मिले तीन मरीजों को मिलाकर जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 हो गई है, जबकि अब तक 81 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 56 मरीज अभी भी यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।


Post a Comment

0 Comments