गौतमबुद्धनगर में 10 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 202 हुई 



गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 202 हो गई है। अभी जिले में 93 सक्रिय मामले हैं। 

गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए 124 सैंपल में से 10 की रिपोर्ट पाॉजिटिव आई है जबकि 114 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से तीन युवक शारदा अस्पताल में भर्ती हैं। तीन महिला मरीज ग्रेटर नोएडा के नेता मठिया गांव में पाई गई हैं। इसी के साथ एक युवती नोएडा सेक्टर-8, एक 55 वर्षीय बुजुर्ग नोएडा सेक्टर-15, एक युवक और युवती नोएडा सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में पाए गए हैं।

अब तक गौतमबुद्धनगर में कुल 3854 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 202 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 109 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 366 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments