नोएडा में कोरोना की वजह से पहली मौत, देर रात GIMS में भर्ती कराया गया था मरीज



नोएडा: यूपी के नोएडा में कोरोना की वजह से पहली मौत का मामला सामने आया है. नोएडा में कोरोना संक्रमण के चलते 61 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है. ये बुजुर्ग नोएडा के सेक्टर-22 में रहते थे. 

उन्हें ग्रेटर नोएडा के GIMS में देर रात भर्ती कराया गया था. इसे नोएडा में कोरोना से पहली मौत बताया जा रहा है. मरीज प्राइवेट लैब में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 

बता दें कि  कोरोना वायरस (Coronavirus) के देश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे के भीतर 3,390 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 56 हजार को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार ( 8 मई) को कोविड-19 के मामले बढ़कर 56,342 पहुंच गए हैं. इनमें से 37916 लोगों का इलाज अभी चल रहा है. इससे ठीक होने वालों की संख्या 16,540 है, जबकि 1,886 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल देश में रिकवरी रेट 29.35 प्रतिशत है. कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हो चुकी है.






Courtesy:- https://zeenews.india.com/hindi/india/corona-first-death-due-to-corona-in-noida-was-admitted-late-night-in-gims/678173

Post a Comment

0 Comments