कोरोना वायरस: नोएडा में कंटेनमेंट जोन की संख्‍या बढ़कर हुई 44, ये इलाके शामिल



उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 की वजह से कंटेनमेंट इलाकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। प्रशासन ने इन कंटेनमेंट इलाकों को दो जोन में बांटा है। पहले जोन में 24 स्थानों को रखा गया है जबकि दूसरे जोन में 20 स्थान है। जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मरीज मिला है उसके 400 मीटर के दायरे को श्रेणी-प्रथम में, तथा जहां पर एक से अधिक मरीज मिले हैं, उस क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को श्रेणी-द्वितीय में रखा गया है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया की कंटेनमेंट जोन-प्रथम में सेक्टर- 9, सेक्टर- 19, सेक्टर-20, सेक्टर-48, चोटपुर गग सेक्टर-63, ककराला गांव सेक्टर -80, सेक्टर- 82 स्थित केंद्रीय विहार-2, सेक्टर-93ए स्थित पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसाइटी, सेक्टर-122, ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव व कुलेसरा गांव, चेरी काउंटी टेक जोन- 4, गांव चिपियाना, गांव जोनचना, गांव खंडेरा, गांव नट की मड़ैया, सलारपुर गांव, सीआईएसफ कैंप सूरजपुर, नोएडा के सेक्टर-7, सेक्टर- 137 में स्थित अजनारा डैफोडिल सोसाइटी, गांव तुगलपुर, गांव छपरौली सेक्टर-168 नोएडा, तथा दादूपुर गांव को शामिल किया गया है।

जोन 2 में ये इलाके शामिल

इसी तरह कंटेनमेंट जोन द्वितीय श्रेणी में नोएडा के सेक्टर- 8, सेक्टर-5, सेक्टर-10, सेक्टर -15 ए तथा सेक्टर- 15, चौड़ा गांव सेक्टर- 22, सेक्टर-30, सेक्टर -31 निठारी, सेक्टर -34, सेक्टर-55 ,सेक्टर- 50, सेक्टर-66 मामूरा गांव, बेगमपुर गांव, एच्छर गांव, पी-1 एडवोकेट कॉलोनी ग्रेटर नोएडा, स्काइटेक सोसाइटी सेक्टर-76, एस गोल्फशायर सेक्टर-150, ग्रेटर नोएडा के पी- 3 सेक्टर, गांव बिसरख, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर -45 नोएडा, पारस टेयरा सोसाइटी सेक्टर-137 को रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments