माइक्रोसाफ्ट को साठ हजार वर्ग मीटर का आइटी भूखंड आवंटित


नोएडा प्राधिकरण द्वारा संस्थागत भूखंड के रूप में माइक्रोसाफ्ट इंडिया को 60 हजार वर्ग मीटर का भूखंड आवंटित किया गया है। इस भूखंड का उपयोग आइटी और आइटीइएस के लिए प्रयोग किया जाएगा। इस भूखंड की कीमत 103 करोड़ 66 लाख रुपये है। एक माह में इस धनराशि का 40 फीसद जमा कराकर रजिस्ट्री करानी होगी। बाकी 60 फीसद धनराशि आठ छमाही किश्तों के रूप में जमा करनी होगी। माइक्रोसाफ्ट के आने के बाद नोएडा में न सिर्फ आइटी हब विकसित होगा, बल्कि दिल्ली एनसीआर में रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। इसके अलावा प्राधिकरण की तरफ से शिव शिक्षा समिति को भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए सेक्टर-145 में 11 हजार 683 वर्गमीटर के भूखंड का आवंटन किया गया है। इस भूखंड की कीमत 24 करोड़ 63 लाख रुपये है।


Courtesy: https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-micro-soft-21518212.html

Post a Comment

0 Comments