Rain Alert: भारी बारिश के चलते नोएडा-गाजियाबाद में बंद रहेंगे स्कूल, गुरुग्राम में Work from Home करने की दी गई सलाह



नोएडा/गाजियाबाद। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने भी शुक्रवार को बारिश का संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया है। तेज बारिश की संभावना को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने 23 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, गाजियाबाद जिले में भी इसी तरह स्कूल बंद रहेंगे। गुरुग्राम में भी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्राइवेट कार्यालयों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है।

शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गौतमबुद्ध नगर के सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर डीएम ने नोएडा में सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा यह जानकारी दी गई है।

गाजियाबाद में भी कक्षा एक से आठ तक स्कूल रहेंगे बंद

गाजियाबाद में भी जिलाधिकारी ने 23 सितंबर को कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। जिले में भारी बारिश का अलर्ट के चलते जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है।

गुरुग्राम में भी बारिश का अलर्ट

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद शुक्रवार 23 सितंबर को भी भारी बारिश के पूर्व अनुमान को देखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी कारपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने की अनुमति दें ताकि बारिश की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। साथ ही सड़क व ड्रेन बनाने वाली एजेंसियां उनकी मरम्मत और रखरखाव का कार्य आसानी से कर सकें। जिला में स्थित सभी निजी शिक्षण संस्थानों को भी सलाह दी गई है कि वे 23 सितंबर को जनहित में अपने स्कूल अथवा कॉलेज में अवकाश घोषित करें।


Courtesy: - https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-ncr-schools-will-remain-closed-in-noida-greater-noida-due-to-heavy-rain-imd-alert-23091075.html


Post a Comment

0 Comments